जागेश्वर-वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय ने बुद्ववार को जागेश्वर विधानसभा में दन्यां मन्डल के मल्ली भैसाडी,फडक,पीपलटाना आदि गावों में जनसंम्पर्क कर तल्ली भैसाडी गांव के ग्राम प्रधान मनोहर सिंह के घर उनके पिताजी के वार्षिक श्राद्ध पर शामिल होकर नमन किया।तत्पश्चात गांव की जनता व विभिन्न क्षेत्रों से आये वरिष्ठ जनों से सम्पर्क कर उनका हाल चाल जानकर उनकी समस्यायें जानी व निदान हेतु अधिकारियों से वार्ता की।उन्होंने स्थानीय जनता को सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील भी की।उनके साथ प्रधान पपोली व मंडल उपाध्यक्ष प्रताप गैडा,मंडल महामंत्री व प्रधान डसीली लक्ष्मण डसीला,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत,प्रधान चमतोला राजेन्द्र भैसाडा,प्रधान ध्याडी बहादुर सिंह,प्रधान बिरकोला प्रेम सिंह,देव सिंह,प्रकाश जोशी,गोपाल सिंह,मदन सिंह,केशर सिंह,खडक सिंह आदि शामिल रहे।