जागेश्वर-बुद्ववार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पाण्डे ने जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा मंडल के उज्यौला,जसकोट,पीपली,उडियारी,चौराखान,सुनाडी आदि गांवों में स्थानीय जनता के सुख दुख में भागीदारी कर जनसंपर्क किया व स्थानीय जनता व नौजवानों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी व उनकी समस्यायें जानकर व विगत दिनों बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारीगणों से वार्ता कर निदान करने की अपील की।उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क व सैनेटाइजर वितरित किये एवं सरकार द्वारा लगाये जा रहे वैक्सीनेसन कैम्पों या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की।भ्रमण कार्यक्रम में उनके साथ ब्लाक प्रमुख लमगडा विक्रम बगडवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बोरा,मंडल उपाध्यक्ष कुन्दन नगरकोटी,मंडल उपाध्यक्ष केशव राम,मंडल मंत्री शंकर मनराल,हयात धौनी,सुनील पान्डे, प्रकाश जोशी,बचीसिंह बिष्ट,कुन्दन बिष्ट,बिनोद बिष्ट,रजनीश अधिकारी,किशन अधिकारी,जीवन सिंह,दिवान सिंह,पान सिंह,तारा बजेठा,चन्दन सिंह,भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।