जागेश्वर-वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पाण्डेय ने विगत दिवस जागेश्वर विधानसभा के खेती,सिद्दी,चौडा आदि गांवों में स्थानीय जनता के सुख-दुख में भागीदारी कर कार्यकर्ताओं व जनता से मुलाकात कर जनसंम्पर्क किया व जगह जगह पर लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं जानी व निदान हेतु आश्वस्त किया।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जनहित में लागू लोक कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील के साथ ही कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचा कर जनता को लाभ दिलाने का कार्य करें।भम्रण कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष गोकुल पाण्डेय,मंडल मंत्री दिवान राम,ग्राम प्रधान खट्योला उमेश पाण्डे ,ग्राम प्रधान खेती श्रीमती मंमता पाण्डेय,वरिष्ठ कार्यकर्ता आन सिंह जीना,गोधन मेहरा,दिवान सिंह, मनोज पाठक,दीपक उप्रेती,गणेश उप्रेती, कैलाश पाठक,प्रमोद पाण्डेय,सरपंच त्रिलोक राम ,रमेश राम,नैन राम,राजू राम,गुमानी राम,मोहन राम आदि शामिल रहे।