जागेश्वर-वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पाण्डेय ने मंगलवार को जागेश्वर विधानसभा में धौलादेवी ब्लाक के भनोली (थलदांगड) गौली, कैडियामाडा,फल्टिया,बाराकूना,काना,सन,धारी,आदि क्षेत्रों में स्थानीय जनता के सुख दुख में भागीदारी कर स्थानीय जनता से जनसंपर्क कर उनकी समस्यायें जानी व निदान हेतु स्थल से सम्बन्धित अधिकारी जनों से निदानों हेतु वार्ता की व स्थानीय जनता को सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की।भ्रमण कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों के वरिष्ठ कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।