अल्मोड़ा-वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पान्डे ने मंगलवार को जागेश्वर विधानसभा में धौलादेवी मंडल के फल्टिया व लमगडा मंडल के बाराकोट,सिल्पड,शहरफाटक,डोल,धूरसंग्रोली आदि गांवों में स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं के सुख दुख में भागीदारी कर जनसंम्पर्क किया व उनकी समस्यायें जानकर निदान हेतु स्थल से ही विभागीय अधिकारीगणों से वार्ता की व जनता को सरकार द्वारा लागू योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की।भ्रमण में उनके साथ बचीसिंह बिष्ट,गंगा भट्ट,हरीश बोरा,हयात धौनी,कुन्दन बिष्ट,रजनीश अधिकारी,खुशाल सिंह,किशन अधिकारी,चिन्ता सिंह,आनन्द थुवाल,प्रकाश जोशी,केशव राम,तारा बजेठा,प्रताप सिंह,मनोज बिष्ट,राजू धानक,पान सिंह,जगदीश नाथ,रवि सिंगवाल,प्रकाश शर्मा,प्रकाश फल्टिया आदि रहे।बुद्ववार को उन्होंने जागेश्वर विधानसभा में लमगडा मंडल के ध्यूली रौतेला(रावत खोला) में जनसंघ जमाने से लगातार आज तक भारतीय जनता पार्टी से जुडे रहे बरिष्ठ बुजुर्ग कार्यकरता गजे सिंह रावत के निधन पर उनके घर जाकर उनको श्रद्धांजली दी व उनके परिवार से मुलाकात कर उनको सात्वना दी व हमेशा उनके साथ खडे रहने का वादा किया।तत्पश्चात समस्त ग्रामीण जनों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानकार समस्यायें जानी व निदान हेतु वार्ता की।सभी को अपनी सरकार की गरीब जनों के हित के लिये लागू योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की।इस अवसर पर उनके साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बोरा,मंडल महामंत्री मदन रावत,मंडल उपाध्यक कुन्दन नगरकोटी,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी,वरिष्ठ कार्यकरता भुवन पान्डे,हयात धौनी,जगदीश रावत,दिनेश बोरा,किशन अधिकारी,प्रकाश जोशी,खुशाल सिंह आदि रहे।