अल्मोड़ा-जिलाधिकारी अल्मोड़ा से उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा मुलाकात कर जनपद स्तर पर मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मांग की गई है कि विकास भवन से अल्मोड़ा बाजार तक कार्मिकों व जनता के आवागमन के लिए तीन मिनी बसों का संचालन किया जाय।हर दूसरे माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कराई जाय तथा जनपद स्तर पर लंबित मामलों का समाधान किया जाय। कार्मिकों को उनके कार्यालय व परिसर के निकट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।चुनाव,उपचुनाव के समय गंभीर,बीमार,उम्रदराज व छोटे बच्चों की माताओं,महिला कार्मिकों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही कर वार्ता कार्य वृत्त जारी करने की बात कही।शिष्ट मंडल में मंडलीय अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक, अध्यक्ष अल्मोड़ा पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला संयुक्त मंत्री मुकेश जोशी, रविराज साह,जिलाधिकारी कार्यालय मिनिस्ट्रीयल संघ के अध्यक्ष शशि म़ोहन पांडेय,हरीश उपाध्याय व दीपशिखा मेलकन्या फैडरेशन उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।फैडरेशन के अधिकारियों द्वारा मुख्य कोषाधिकारी हेमंत गंगवार से भी शिष्टाचार मुलाकात की गई।