अल्मोड़ा-उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2021 दिनॉंक 1 अगस्त,2021 को विवेकानन्द इण्टर कालेज,रानीधारा, अल्मोड़ा में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन में कतिपय असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न किये जाने की प्रबल सम्भावनाओं को देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा ने परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किये है।उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने बताया कि यह आदेश नियत परीक्षा तिथि प्रातः 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक लागू रहेगा। यदि इससे पूर्व इसे समाप्त न कर दिया जाय।इस आदेश का उल्लघंन आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नोडल अधिकारी/सैक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये है।नोडल अधिकारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश कुमार तिवारी एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सुश्री मनीषा मारकाना को बनाया गया है।