अल्मोड़ा-जागेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आए भाजपा के बरेली के विधायक धर्मेंद्र कश्यप और मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष में मंदिर दर्शन की समय सीमा को लेकर विवाद हो गया।विवाद धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि गालीगलौच और हाथापाई तक की नौबत आ गई।जागेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।रोजाना शाम 6 बजे मंदिर का मुख्य गेट बंद कर दिया जाता है। भक्त इस नियम का पालन करते हैं। लेकिन शनिवार को यूपी से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप समय सीमा बीत जाने पर भी मंदिर से बाहर नही आए, जिसके बाद प्रबंधक और सांसद के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई।मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि रोज शाम 6 बजे दर्शन के लिए मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं।उन्होंने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समय सीमा बीतने के बाद भी मंदिर में जमे रहे।समय सीमा का हवाला देकर वह स्वयं सांसद से अनुरोध करने गए पर सांसद अभद्रता और गाली गलौच पर उतर आए।मामला धक्का मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया।भट्ट ने बताया कि सांसद द्वारा उन्हें अभद्र गालियां दी गयी।जिसकी सूचना मिलने पर वहां भीड़ एकत्र हो गई और सांसद का विरोध होना शुरू गया।काफी देर के हंगामे के बाद माफी मांगने पर जागेश्वर के पुजारी और स्थानीय लोग शांत हुए।सोशियल मीडिया में देर रात तक इस घटना के वीडियो वायरल होते रहे।