अल्मोडा़-अल्मोडा़ कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने आज प्रेस को जारी एक बयान में जिले के चौबटिया रानीखेत स्थित उद्यान निदेशालय को सरकार द्वारा देहरादून शिफ्ट करने की सुगबुगाहट पर राज्य सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे गैरजरूरी फैसले प्रदेश सरकार ही पहाड़ विरोधी सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करते हैं।श्री रौतेला ने कहा कि रानीखेत का चौबटिया क्षेत्र हिमालय की वादियों में बसा एक सुन्दर क्षेत्र है।जिसमें उद्यान निदेशालय का होना वहां के स्थानीय लोगों के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध कराने का माध्यम बन सकता है।बजाय निदेशालय को शिफ्ट करने के सरकार को निदेशालय के माध्यम से रोजगार एवम् अन्य लाभकारी नीतियों का क्रियान्वयन कर क्षेत्र की जनता को राहत देनी चाहिए।श्री रौतेला ने कहा कि यदि इसी प्रकार से पहाड़ से बड़े बड़े कार्यालय शिफ्ट होते रहे तो पहाड़ के लोगों को अलगाव महसूस होगा।जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।उन्होंने कहा कि पहाड़ की अनदेखी सरकार को भारी पड़ेगी।सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार कर इसे वापस लेना चाहिए एवं पहाड़ विरोधी मानसिकता को त्यागना चाहिए।श्री रौतेला ने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि प्रदेश सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में नया तो कुछ ला नहीं रही है परन्तु इसके विपरीत पहाड़ी क्षेत्रों से विभागों या जनकल्याणकारी कार्यालयों आदि को बाहर ले जाने का कार्य कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।