अल्मोड़ा-उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने तथा एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने आज जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उत्तराखंड में वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायती चुनी गई थी।पंचायते गठन होने के बाद 2 वर्ष तक की अवधि में कोविड का प्रकोप रहा। इस कारण से 2 वर्ष तक पंचायत की सामान्य बैठक भी नहीं हो पाई। त्रिस्तरीय पंचायत ने कोविड प्रकोप से अपने-अपने गांव को बचाने के लिए अनुकरणीय भूमिका निभाई।इन पंचायत का मुख्य कार्य 2 वर्ष तक ठप रहा।पंचायत एक्ट के अनुसार अगर पंचायत की बैठक नहीं हुई तो इस कालखंड को पंचायत के कुल कार्यकाल में नहीं जोड़कर देखा जा सकता है।उत्तराखंड के 12 जनपदों के त्रिस्तरीय पंचायत का 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाना एक्ट के अनुरूप है।इस कार्यकाल के बढ़ने से भविष्य में हरिद्वार के चुनाव भी शेष उत्तराखंड के साथ किए जाने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी।राज्य के सभी 13 जिलों के पंचायत का चुनाव एक साथ कराया जाने का प्रयास पूर्व में भी किया गया था लेकिन यह सफल नहीं हो पाया।कहा गया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के फार्मूले को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री अडिग है। उत्तराखंड राज्य में एक राज्य एक पंचायत चुनाव राज्य बनने के 23 वर्षों के मध्य भी संभव नहीं हो पाया है। इसलिए एक राज्य एक चुनाव के लिए त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जाना लाजमी है।इसलिए उत्तराखंड के 12 जनपदों में वर्ष 2019 पर चुनी गई त्रिस्तरीय पंचायत के कार्यकाल को 2 वर्ष तक वृद्धि करने का ऐतिहासिक कदम आपके नेतृत्व में ही संभव है।कहा गया कि उत्तराखंड के समस्त निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि आपसे अनुरोध करते हैं कि उत्तराखंड के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष से बढ़ाने के लिए अपने स्तर से उचित कार्रवाई करेंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन हवालबाग के अध्यक्ष देव सिंह भोजक,किशन सिंह प्रधान तलाड़बाड़ी,बलबीर सिंह ग्राम प्रधान कटारमल,हेम भण्डारी प्रधान रैखोली,हरेन्द्र शैली प्रधान शैली,अर्जुन सिंह सैनार,बीना देवी ग्राम प्रधान चांण,नीलम देवी ग्राम प्रधान बल्टा,ममता मेहरा ग्राम प्रधान माट, राजेंद्र सिंह,बीना देवी,रमेश राम, मुकेश आर्या, पल्लवी देवी आदि शामिल रहे।

