अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा एक निजी होटल में पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संगठन द्वारा बहु सूत्रीय मांगों को लेकर के एक बैठक का आयोजन किया गया।आज की अध्यक्षता मनोहर सिंह नेगी कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पैरामिलिट्री कल्याण संगठन द्वारा की गई।इस बैठक में कई पूर्व पैरामिलिट्री बलों के अधिकारियों और सैनिकों ने भाग लिया और कई मांगे रखी।जिनमें मुख्य रूप से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना,वन रैंक वन पेंशन लागू करना,शहीद का दर्जा देना,विशेष झंडा दिवस मनाना, पैरामिलिट्री के लिए स्कूल खोलना, डिस्पेंसरी संबंध सुधार करना,कैंटीन सुविधा को दुरुस्त करना और कई विशेष नियम विनियम हेतु मांगे उठाई।अध्यक्षता कर रहे मनोहर सिंह नेगी द्वारा कहा गया कि पैरामिलिट्री बलों में परस्पर एकता बनी रहनी चाहिए।इस अवसर पर राष्ट्र नीति संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे जिन्होंने निम्न मांगों का समर्थन किया।और सरकार से पैरामिलिट्री के हित में निर्णय लेने की मांग की।मुख्य वक्ताओं में रूप सिंह बिष्ट,पूरन चंद्र जोशी, हर्षवर्धन चौधरी ,केपी पांडे ,आर पी जोशी रहे जिन्होंने पैरामिलिट्री बलों के हित और हकूक के लिए हर संभव प्रयास करने की मांग की और सरकार से स्पष्ट कहा कि पैरामिलिट्री बलों को सम्मान की
दृष्टि से देखा जाए और आज जो बहुसूत्री मांग रखी गई है उसे
गंभीरता से लिया जाना चाहिए और जल्दी ही इस पर सकारात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।इस मौके पर कई अन्य लोग मौजूद थे जिनमें हर्षवर्धन,त्रिलोक सिंह,गोपाल सिंह कठायत,किशन सिंह, लाल सिंह, नारायण सिंह, केडी पांडे महेंद्र नाथ ,रणजीत सिंह, जगदीश सिंह लाल सिंह डोलिया, नारायण सिंह, हीरा सिंह, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी ,किशन लाल, डी एस बिष्ट,समेत कई अन्य
लोग मौजूद रहे।
