जागेश्वर-विकास खंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत पितना में प्रधान प्रतिनिधि डिगर सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जागेश्वर विधानसभा के विधायक,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उपस्थित ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि कुंजवाल का भव्य स्वागत किया।बैठक में ग्रामवासियों द्वारा विधायक को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में रोजगार न होने व कमर तोड़ मंहगाई से परिवार का भरण-पोषण करना दुभर हो गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक कुंजवाल ने समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश की भाजपा सरकार बनियों की हितैषी बनी हुई है।इस सरकार का मकसद ही पूंजीपतियों की तिजोरी भरना हो गया है गरीबों के नाम पर योजनाओं का झूठा प्रचार किया जा रहा है।देश में आज बेरोजगारी,मंहगाई एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है।अन्नदाता रोड पर है सरकार सम्पत्ति को निजी हाथों में बेचने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा रोजगार परक संस्थान खोलने का काम किया है ताकि लोगों की रोजी-रोटी चल सके जिसका उदाहरण धौलादेवी के गुरुडाबांज में स्वीकृत मुंशी हरिप्रसाद टम्टा उन्नयन केन्द्र की स्थापना थी।लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिसको रोकने का काम करते हुए क्षेत्र की अनेकों रोड़ो का शासनादेश जारी होने के बावजूद भी उनको भी रोकने का काम किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर प्रकार से जनविरोधी फैसलों की सरकार है।प्रदेश की जनता व कर्मचारी इनकी गलत नीतियों से त्रस्त है।प्रदेश की जनता ने 2022 के चुनावों में इस जनविरोधी नीतियों की सरकार को प्रदेश से बाहर निकालने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि आप सभी भी एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए आगे आए।बैठक में विधायक की विकास की बातों से तथा भाजपा की गलत नीतियों से त्रस्त होकर तीन दर्जन लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा।जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।जिसमें पूरन सिंह,जीत सिंह,शंकर सिंह,नरेंद्र सिंह,संतोष कुमार,कमलेश सिंह,आशुतोष सिंह,मोहित,दान सिंह,प्रमोद सिंह,नीरज सिंह,हरीश रावत,केदार सिंह,प्रदीप कुमार, सूरज,उदी राम, गोविन्द सिंह, नारायण सिंह, पूरन सिंह, श्रीमती सावित्री देवी पूर्व प्रधान पितना,श्रीमती हेमा देबी,रधुली,राधा, मुन्नी देवी,लक्ष्मण सिंह,गोधन सिंह, रमेश सिंह,विशन सिंह उपप्रधान, राजेश बोरा, रमेश रावत, कुंदन बोरा, चंदन सिंह रावत, बहादुर सिंह रावत, श्रीमती मधुली देबी शामिल रहे।बैठक में ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल,न्याय पंचायत अध्यक्ष कुंदन सिंह,रमेश बिष्ट, हरीश, जीवन नेगी, किशनसिंह, त्रिलोक सिंह, जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।