अल्मोड़ा-आज राज्य स्त्री शक्ति तीलू रोतेली पुरस्कार 2020- 2021 से सम्मानित ताइक्वांडो खेल में सराहनीय उपलब्धियों अर्जित करने वाली प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ताइक्वांडो कोच अल्मोड़ा राष्ट्रीय रेफरी स्वर्ण पदक विजेता के सफल प्रयास और कुशाल नेतृत्व में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे पदक जीतने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी का अल्मोड़ा गृह निवास आगमन पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी अल्मोड़ा,मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के संयुक्त प्रयास से आज मानस पब्लिक स्कूल ढूंगाधारा अल्मोड़ा में सायं 4:30 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा विशिष्ट अतिथि एच० बी० चंद्र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा,गिरीश मल्होत्रा अध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अल्मोड़ा रहे।अतिथियों के माध्यम से कनिष्का भंडारी ताइक्वांडो खिलाड़ी तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित का विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।कोविड गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखते हुए एक सादे समारोह में सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया। स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी अल्मोड़ा की महासचिव श्रीमती वंदना भंडारी ने बताया कि इस दौरान मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की पूर्व छात्रा कुमारी गरिमा जोशी जो कि कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की होनहार विद्यार्थी रही।जो अब बीयर शीबा स्कूल अल्मोड़ा की विगत वर्ष सत्र 2019-2020 हाई स्कूल की परीक्षा की जिला टॉपर रही हैं का और ताइक्वांडों की ब्लैक बेल्ट परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों खिलाड़ियों को भी उनके परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिसमें लवनिया तिलाड़ा,गर्वित जोशी,प्रियांशु जोशी, मान्यक गैड़ा,वेदांश बिष्ट,भूमित बिष्ट, अर्णव मोल्फा,तरुण तिवारी,प्राज्वल जोशी,प्रियांशु गैड़ा शामिल रहे।मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट ने सबको धन्यवाद दिया।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संरक्षक श्रीमती निरंजना पांडे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने संबोधन में कोच कमल कुमार बिष्ट के सफल नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण की सराहना करते हुए प्रतिभावान खिलाड़ी कनिष्का भंडारी को लेकर कहा कि वो आगे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।प्रतिभा की धनी इस खिलाड़ी ने सराहनीय प्रयास किया है।अपनी कड़ी मेहनत,लगन, त्याग,तपस्या और मेहनत के साथ कमल कुमार बिष्ट कोच के मार्गदर्शन और बेहतर प्रशिक्षण मे ये उपलब्धियां प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है तथा जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन किया है।विशिष्ट अतिथि एच० बी० चंद्र मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि हम इन होनहार विद्यार्थी और खिलाड़ियों के माता पिता को भी धन्यवाद देते हैं।खिलाड़ी कनिष्का भंडारी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच कमल कुमार बिष्ट को दिया और कहा कि उनके बेहतर तरीके से प्रशिक्षण शैली,अथक प्रयास एवं लगन से आज वे ये मुकाम हासिल करने में सक्षम हुई हैं।पूर्व पोखरखाली निवासी इंद्र मोहन भण्डारी और श्रीमती रंजना भंडारी की पुत्री कुमारी कनिष्का भंडारी आज अपने सराहनीय प्रयास और उल्लेखनीय योगदान से इस सम्मान समारोह का मुख्य हिस्सा बनी।
आयोजन समिति मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा,कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा,स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी अल्मोड़ा द्वारा संचालित एवं आयोजित इस स्वागत सम्मान समारोह में छात्राओं ने आगे और बड़ी कामयाबी हासिल करने का संकल्प लिया है।अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और स्पोटर्स ताइक्वांडो अकादमी अल्मोड़ा की अध्यक्षा श्रीमती वंदना भंडारी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का आभार जताया।कमल कुमार बिष्ट ताइक्वांडो कोच अल्मोड़ा ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और आने वाली पीढ़ी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया।इस पर हर्ष व्यक्त किया और आगे की शुभकामनाएं दी साथ ही आशा की है कि कनिष्का भंडारी देश का नाम रोशन करेंगी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
