चम्पावत-आज सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस चम्पावत के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य बनने के बाद प्रथम बार चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर पहुँचने पर सूरज प्रहरी का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी,हरीश रावत,गणेश गोदियाल जिंदाबाद के नारों के साथ माहौल कांंग्रेसमय हो गया।कांंग्रेसजनों ने कहा कि 2022 में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को सत्ता पर लाना उनका लक्ष्य है।सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में चम्पावत विधानसभा में कांग्रेस की विजय कराने का संकल्प लिया।मुस्तफा हसन अंसारी द्वारा उत्तराखण्ड में हरीश रावत के नेतृत्व में सरकार बनाने का वादा किया गया।मुस्तफा हसन अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों का हित कांग्रेस पार्टी में ही है,जो सम्मान अल्पसंख्यकों को कांग्रेस सरकार में मिलता है,वह कहीं नहीं मिलता है यह हम देख चुके हैं। प्रदेश सरकार जनता के हित में फेल साबित हो चुकी है।इस दौरान सूरज प्रहरी द्वारा सभी कांंग्रेसजनों का धन्यवाद करते हुए बूथ स्तर पर अभी से काम करने के लिए जुटने की अपील की।सूरज प्रहरी ने कहा कि प्रदेश सरकार में बेरोजगार,महंगाई से एवं कोविड काल में पर्यटन,टैक्सी,ठेला,फड़, मजदूर,किसान सहित सभी त्रस्त हैं।साढे़ चार साल में भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने के सिवा कोई काम नहीं किया। तीन तीन मुख्यमंत्री देकर भाजपा ने सरकार के निक्मेपन को जनता के बीच रखा है।सत्ता सुख में बेसुध हो चुकी भाजपा अपने लोगों पर सरकारी धन की बंदर बांट कर जनता का रूपया उड़ा रहीं हैं।वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को मिलकर 2022 में कांग्रेस की वापसी के लिए जुटना है।इस दौरान सुनील बाल्मिकी,इरशाद अंसारी,श्रीमन गुप्ता,बॉबी नाथ,दीपक आर्या,रोहित कुमार,सुनील प्रहरी, सुरेन्द्र सिंह,जगजोत सिंह,सरताज कुरैशी,सरब्बर हुसैन,नन्हें भाई,शकील अंसारी,रवि बाल्मिकी उर्फ गामा, नज़रों बेगम,जुल्फिकार अली,आसिफ हुसैन,राजू अंसारी,फैजान सलमानी, इंतजार अहमद,राना परवीन,अनवर खान,मुजाहिद कुरैशी,सलीम सिद्दीकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।