अल्मोड़ा-आज प्रैस को जारी एक बयान में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि जनहित में तहसील को मल्ला महल में पुनः स्थापित करने को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा। नगरपालिका में खुला जन सुविधा केंद्र सिर्फ कुछ लोगो की चाटूकरिता का सबूत है।क्योंकि ये लोग शासन प्रशासन के साथ मिलकर जनहित के आंदोलन को भटकाना चाहते हैं।ये लोग सभी व्यापारियों,ग्रामीण क्षेत्रों की जनता और पेंशनरों की भावना के साथ खिलवाड़ करना चाहते है। उन्होंने कहा कि लगातार चार महीने से सभी क्षेत्र वासियों और व्यापार मंडल द्वारा जनहित में चलाए गए आंदोलन को दबाने की कोशिश कामयाब नही होने दी जाएगी।जनता को इस तरह के झुनझुने देने से कोई फायदा नही।हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है और आगे भी लड़ेंगे।जो जनहित के इस आंदोलन को कमजोर करना चाहते है और जनहित की इस आवाज को दबाना चाहते है ऐसे चाटूकारो और जनविरोधी विचारो वाले व्यक्तियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जनता के बीच में इनके नकाब उतारे जाएंगे।राजनीति करने के लिए ऐसे व्यक्तियों को नगर ही चाहिए पर नगर की जन समस्या को हल करने की जगह ये शासन प्रशासन के हाथ की कटपुतली बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त संगठन जनहित के आंदोलन को इसलिए सफल नहीं कर पाते क्योंकि ऐसे कुछ लोग हमारे बीच में हैं।हमें ऐसे व्यक्तियों को भी अपने से दूर करना होगा क्योंकि ऐसे व्यक्तियों के कारण ही जनहित के आंदोलन और जनहित की आवाजों को कमजोर करने का काम किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तहसील को मल्ला महल में स्थापित होने के बाद ही वापस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *