अल्मोड़ा-विगत तीन दिनों से नगर पालिका और विधुत विभाग के आपसी विवाद के कारण पूरा अल्मोड़ा नगर शाम होते ही अंधेरे की चपेट में आ चुका है।हर गली हर सड़क की पोल लाइट बंद होने से हर जगह अंधेरा ही अंधेरा था जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ सकती थी और भी कई आपराधिक घटनाएं हो सकती थी।प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष सुशील साह ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण विभाग से वार्ता कर अविलम्ब स्ट्रीट लाईट सुचारू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि स्ट्रीट लाईट बन्द होने के कारण अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका ओर विधुत विभाग की होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि नगर से लगते हुए क्षेत्रों में गुलदार का भी भय है।इस विषय में उन्होंने जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण विभाग से वार्ता कर शीघ्र अति शीघ्र इस समस्या का निवारण कर निजात दिलाने की मांग की थी और व्यापारियों ओर आम जनता को हो रही समस्या से अवगत कराया था।विभाग द्वारा अपने उच्च अधिकारियों से परमिशन लेकर जल्दी ही इस समस्या से छुटकारा दिलाने की बात की गई थी।जिसके फलस्वरूप आज सायं से नगरपालिका की स्ट्रीट लाईट सुचारू कर दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *