अल्मोड़ा-नगर व्यापार मंडल ने आज प्रैस को जारी बयान में कहा कि नगर में सन्डे मार्केट में लग रहे बाहर के फड़ो का नगर व्यापार मंडल निरीक्षण करेगा और जो सप्ताह में छः दिन फड़ लगाते है केवल वही सन्डे मार्केट में फड़ लगाएंगे।साथ ही जो फड़ व्यापारी नगर पालिका में रजिस्टर्ड है पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार उनके अलावा लगे सभी फडो को हटाया जाएगा।इसलिए नगर व्यापार मंडल ने सभी बाहर से आने वाले फड़ व्यापारियों से अनुरोध किया है कि सन्डे को बाजार में अपने फड़ ना लगाएं,नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।नगर व्यापार मंडल ने कहा कि सिर्फ रजिस्टर्ड फड़ व्यापारी ही बाजार में फड़ लगा सकेगा,जो छः दिन भी बाजार में फड़ लगाता है,अगर कोई बाहरी व्यक्ति फड़ लगाएगा तो उसे हटाया जाएगा।व्यापार मंडल ने नगर पालिका से भी निवेदन किया है कि अपनी तहबाजारी के लिए जगह जगह पर फड़ वालों को ना बैठाएं।इसके साथ ही व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि अपनी दुकानों के आगे से किसी भी फड़ व्यापारी को ना बैठाएं जो रजिस्टर फड़ व्यापारी है वही व्यापार करें।व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि आज नगर का प्रसिद्ध बाजार लाला बाजार सब्जी बाजार बनकर रह गया है।उन्होंने कहा कि नगर व्यापार मंडल सभी व्यापारियों से भी निवेदन करता है कि स्वयं रोजगार करें तथा थोड़े से लालच के लिए शहर की बाजार को नष्ट करने का काम ना करें।श्री साह ने कहा कि नगर व्यापार मंडल व्यापारी हितों के लिए एवं अल्मोड़ा बाजार के हित में सदैव प्रयासरत रहेगा।