अल्मोड़ा-आज दिनांक 22.11.21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा,पुलिस लाईन के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था०अभि० इकाई,फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया।अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों/ कर्म०गणों की विभागीय/व्यक्तिगत समस्यायें सुनकर निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।समस्त प्रभारियों को अवगत कराया गया कि कर्मचारियों के वेलफेयर में व्यक्तिगत रुचि ली जाय तथा अवकाश को किसी भी दशा में न रोकने हेतु निर्देशित किया गया।विगत दिनों जनपद में 2 आरक्षियों का आकस्मिक स्वर्गवास होने पर गहरा शोक प्रकट करते हुए सभी थाना एवं शाखा प्रभारियों को समस्त कर्म० गणों के फिटनेस/मेडिकल चैकअप हेतु इसी सप्ताह लिस्ट तैयार कराने के निर्देश दिये गये।अपराध समीक्षा में विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा आगामी चुनाव के दृष्टिगत गुण्डा एक्ट, 107/116 एवं जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।समस्त प्रभारियों को बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गौरा शक्ति ऐप का प्रचार प्रसार किये जाने हेतु कहा गया।अपराध गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के परिपेक्ष्य में चलाये गये अभियान अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था पर परिचर्चा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं प्रभारी यातायात को अल्मोड़ा के अन्तर्गत यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया गया।UPWWA के तहत आयोजित विभिन्न क्रियाकलापों में राज्य स्तर पर जनपद अल्मोड़ा द्वारा प्रथम ,लोकल फ़ॉर वोकल स्टाल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पी०आर०ओ० हेमा ऐठानी को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर टीम लीडर आऱक्षी रविन्द्र बचकोटी को एवं पर्यावरण मित्र राजकुमार पुलिस लाईन द्वारा रोड में गिरा पर्स जिसमें रुपये एवं आवश्यकीय दवा थे ईमानदारी का परिचय देते हुए सम्बन्धित महिला को लौटाने पर एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।हाल ही में जनपद उधमसिंहनगर में सम्पन्न कुश्ती कबड्डी वेटलिफ्टिंग बाक्सिंग क्लस्टर आदि प्रतियोगिताओं में अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा 4 गोल्ड,5 सिल्वर व 5 काँस्य पदक प्राप्त करने पर पुलिस टीम में शामिल 32 अधि०/कर्मचारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा,पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जितेंद्र पाठक सहित सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।