अल्मोड़ा-अल्मोड़ा एस०एस०पी० प्रदीप कुमार राय लगातार अल्मोड़ा एवं जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयासरत हैं।अल्मोड़ा में पद सभालने के बाद से ही वे लगातार नशे के सौदागरों,साईबर क्राईम अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहे हैं तथा साथ ही साथ जनता को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।इसी क्रम में विगत दिवस एस०एस०पी० अल्मोड़ा द्वारा अपने फेसबुक पेज से लोगों से अपील कर सर्तकता बरतने की बात कही गयी है ताकि लोगों को फर्जीवाड़े से बचाया जा सके।अपने फेसबुक पेज में उन्होंने लिखा है कि कुछ स्थानों पर धन लक्ष्मी फाइनेंस के पर्चे चिपके मिले थे।जिस पर कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की बात भी की गई थी।एक नंबर भी दिया गया था।एक जागरूक नागरिक द्वारा सूचना देने पर इसकी जांच की गई तो वह नंबर,कंपनी और कंपनी का पता फर्जी पाया गया।अल्मोड़ा पुलिस द्वारा और छानबीन की जा रही है।ध्यान दें अगर कोई आपको पल भर में धनवान बनने का सपना दिखाए,आरबीआई द्वारा निर्धारित दर से कम दर पर ब्याज देने वाला या तो दानवीर होगा या ठग,बिना कागज या जमानत की जांच के 12 घंटे के भीतर लोन तो आपका दोस्त रिश्तेदार भी न देगा,अब दानवीर तो मिलने से रहा इसलिए ठगवीर ही होगा।इसलिए सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें तथा आस पास की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को इत्तिला दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *