अल्मोड़ा-पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।जनवरी से अब तक कुल 12 अभियुक्तों में 28 अभियुक्तों के कब्जे से 304.657 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹13,48,588) बरामद कर कार्यवाही की जा चुकी है।इसी क्रम में दिनाॅक 30 जून को थाना नैल कमान तिराहे पर एसओजी एवं सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग वाहन यूए-07एन- 7335 कार को चैक किये जाने पर दो युवकों के कब्जे से 05 बोरों में 53.260 किग्रा अवैध गाॅजा बरामद कर दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त ने बताया कि दोनों युवक रसिया महादेव पौड़ी से गाॅजा खरीदकर धामपुर में बेचने हेतु ले जा रहे थे।दोनों खेती बाड़ी का काम करते हैं।एसओजी एवं पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गये जिन्हें गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।अभियुक्तों की पहचान पुष्पेन्द्र कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम तरफ दलपतपुर पो० ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद,जोगेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र मोहन सिंह निवासी बोहरंगपुर पो० ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है।बरामदगी में 53.260 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कुल कीमत 2,66,300 रूपये है।गिरफ्तारी टीम में उ०नि० गिरीश चन्द्र पन्त,का० मोहन सिंह,का० विरेन्द्र सिंह,का०भूपेन्द्र सिंह(एसओजी),का० भूपेन्द्र सिंह (एसओजी) शामिल रहे।