अल्मोड़ा-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर दिनांक 22 अगस्त को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा दौराने चैकिंग पुलिस सहायता केन्द्र मोहान में वाहन संख्या- UK07-AX-0816 स्वीफ्ट से संतोष कुमार के कब्जे से 4 प्लास्टिक के कट्टों से कुल 55.440 किलोग्राम परिवहन करते हुए पाए जाने पर सन्तोष कुमार को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में FIR N0- 30/2021 धारा 08/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।थानाध्यक्ष भतरोजखान अनीश अहमद ने बताया कि सन्तोष सल्ट के ग्रामीण इलाके से गाँजा लाकर बिजनोर में बेचकर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु ले जा रहा था जो कि पेशे से ड्राइवर है।अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र दयानन्द शर्मा निवासी ग्राम अनीसानंगली पोस्ट महमूदपुर थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उ०प्र०) के रूप में हुई है।
बरामदगी में 55.440 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कुल कीमत कीमत 2,21,760 रुपये।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, थाना भतरौजखान,कानि 6 नापु नवीन पाण्डे,कानि 81 नापु संदीप सिंह,कानि 102 नापु सतपाल सिंह,कानि 216 नापु वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।