अल्मोड़ा-श्रवण शक्ति संस्था हल्द्वानी के सौजन्य से कान कम सुनने की समस्याओ एवं रोगों से लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड हियरिंग डे पर दिनाँक 3 मार्च 2024 को अल्मोड़ा में एक ईयर परेड का आयोजन किया गया जिसमें अल्मोड़ा जिले के करीब दो ढाई सौ बच्चो ने शिखर होटल से अटल उत्कृष्ट गवर्नमेंट इंटर कॉलेज तक शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली जिसका समापन बच्चो को दोपहर का भोजन करा कर किया गया।परेड में इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च,दिल्ली के डॉ रविंदर सिंह,डॉ आशु ग्रोवर,श्रवण शक्ति के संयोजक डॉ अमित मौर्या,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर सिंह भैंसोड़ा,प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, मीनू ,विनय कुमार,गोविन्द सिंह कनवाल,दारा,गीता,मंजू,पूनम,बबीता तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों तथा पुलिस प्रशासन ने रैली को सम्पन्न कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया।