सोमेश्वर-आज विधानसभा सोमेश्वर के अनर्तगत ताकुला में युवा कांंग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र बाराकोटी उपस्थित रहे।बैठक में युवा कांंग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी,ब्लाक अध्यक्ष आशीष कुमार,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल ने किया।इस अवसर पर भाजपा सरकार की नीतियों से खिन्न होकर कई युवाओं ने कांंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।जिनका मुख्य अतिथियों ने मालर्यापण कर स्वागत किया।इसके साथ ही बैठक में भाजपा सरकार की नीतियों जैसे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि के बाबत विशेष रूप से चर्चा हुई और तय हुआ कि भाजपा द्वारा युवाओं का जो दमन किया जा रहा है उसे जनता के बीच ले जाया जाएगा।बैठक में तय हुआ कि शीघ्र ही ताकुला मण्डल की समस्याओं जैसे जीर्ण शीर्ण सुनौली मोटर मार्ग,भकूना नदी में धीमी गति में पुल निर्माण कार्य,पालिटेक्निक में नये ट्रैडों,आई०टी०आई० की आदि की घोषणा को लेकर जन आन्दोलन किया जाएगा।बैठक के पश्चात् ताकुला बाजार में कांग्रेसजनों ने जुलूस निकाला तथा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।तत्पश्चात घुड़दौड़ा सोमेश्वर निवासी पूर्व शिक्षक सेवानिवृत्त नन्दलाल की लम्बी बीमारी के पश्चात् निधन हो जाने पर शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।इस अवसर पर नमित भाकुनी को सोशियल मीडिया का सोमेश्वर विधानसभा कोडिनेटर नियुक्त किया गया।इसके साथ ही सुरेश जोशी,गर्वित पन्त,हेमन्त डंगवाल,दीपक नेगी,विरेन्द्र बिष्ट, ललित कुमार,दिनेश भाकुनी, नवल सिंह भाकुनी,पूरन भाकुनी,गोपाल सिंह भाकुनी,दीपक बोरा,हेमन्त भाकुनी,पूरन राम,पंकज कुमार,दीवान राम आदि ने कांंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।बैठक में सुनील कुमार,निर्मल नयाल,सुरेन्द्र भाकुनी,मनीष वर्मा,राकेश सैनी,प्रकाश भाकुनी, पंकज कुमार,दीपक बाराकोटी, अभिषेक बाराकोटी, वीरेन्द्र बिष्ट, संजय कुमार,अनिल कुमार,पूर्व प्रधान सुरेश राम,मोहन राम,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद,राहुल कुमार,दीपक कुमार,मोहित कुमार,नमन शर्मा,चन्दन कुमार,सुरेश जोशी,सन्तोष लोहनी,हेमन्त सिंह,पुष्कर सिंह आदि उपस्थित रहे।