सोमेश्वर-आज कांग्रेस पार्टी सोमेश्वर द्वारा महंगाई के विरोध स्वरूप पेट्रोल पंप में जाकर रसोई गैस सिलेंडर व मोटर बाईक में माला पहनाकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस सिलेंडर, सरसों तेल सहित अन्य सभी वस्तुओं के दाम आए दिन बेतहाशा बढ़ते जा रहे है ,इससे आम जन और गरीब जन मानस की कमर टूट चुकी है।जो भाजपा के लोग 2014 से पूर्व 1 रुपए महंगाई बड़ने पर भी सड़को में माला पहनकर और सिलेंडर सर पर लेकर उतर जाते थे,आज वही लोग जब मंत्री और संत्री बन गए है तो इस महंगाई को जायज बता रहे हैं।जो इनके असली दोगले और जन विरोधी चेहरे को सबके सामने बेनकाब कर रही है।वक्ताओं ने कहा कि अगर भाजपा सरकार से महंगाई कम नही हो पा रही है तो उन्होंने इसे अपनी नाकामयाबी समझ खुद सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन यह लोग सत्ता के लोभ में यह भी नही करेंगे और अगर यह गरीब विरोधी भाजपा की डबल इंजन सरकार खुद इस्तीफा नही देती या महंगाई कम नही करती है तो आने वाले समय में जनता इनको धक्का देकर सत्ता से बाहर करेगी।कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष किशोर नयाल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालम भकुनी,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बोरा,न्याय पंचायत अध्यक्ष हीरा मेहरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश भाकुनी, राजीव गांधी संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष राजू ,कुमाऊँ अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट,ग्राम प्रधान सुरेश बोरा,गोपाल राम टम्टा,राहुल आर्य,नारायण राम,हरीश आगरी,पूरन राम आदि उपस्थित रहे।