अल्मोड़ा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट के आदेशानुसार वर्तमान में आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरियों के भी सक्रिय होने पर सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सट्टेबाजों पर नज़र रखते हुए कार्यवाही किये जाने के क्रम में एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान पुलिस टीम ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी सहित सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं।प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने बताया कि वर्तमान में चल आईपीएल मैच चल रहे हैं ऐसे में हार जीत की बाजी लगाने वालों पर नज़र रखी जा रही थी,दिनांक-1/10/2021 की रात्रि कारखाना बाजार जामा मस्जिद के पीछे गली में नईम उद्दीन (उम्र- 32 वर्ष) पुत्र असगर अली निवासी- हुसैनपुर,कामार कुंडू,थाना सिंगूर जिला हुगली पश्चिम बंगाल को कागज की सट्टे पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु०अ०स०- 101/21 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।सट्टेबाजो पर पुलिस लगातार नज़र बनाये हुए है।पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु SSP ALMORA ने एक हज़ार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।बरामदगी में 9 सट्टा पर्ची,1,64,200/- रु,एक मोबाईल बरामद हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नईम उद्दीन पुत्र असगर अली निवासी हुसैनपुर,कामार कुंडू,थाना सिंगूर,जिला हुगली पश्चिम बंगाल हुई है।पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी,उ०नि० श्याम सिंह बोरा कोतवाली अल्मोड़ा,कानि० दिनेश नगरकोटी एसओजी,कानि० दीपक खनका एसओजी,कानि० राजेंद्र भट्ट एसओजी,कानि० भूपेंद्र सिंह एसओजी,कानि० दिनेश धपोला कोतवाली अल्मोड़ा शामिल रहे।