अल्मोड़ा-पंकज भट्ट एस०एस०पी० अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार कर युवाओं का जीवन बरबाद करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरो पर अल्मोड़ा पुलिस का नशें के सौदागरों पर लगातार प्रहार जारी है।
दिनांक 16.11.2021 को प्रभारी चौकी धारानौला उ०नि० संजय जोशी द्वारा मय पुलिस टीम रात्रि चैकिंग के दौरान समय करीब 23.50 बजे चैक पोस्ट लोधिया के पास संदिग्ध प्रतीत हो रहे 2 व्यक्तियों विशाल बिष्ट उम्र 18 वर्ष पुत्र पुष्कर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम हुना पोस्ट बजवाड थाना लमगड़ा के पास से 5.04 ग्राम स्मैक तथा पंकज बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र सुन्दर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम पौंधार थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 3.18 ग्राम स्मैक तथा एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ।उक्त दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 8.22 ग्राम स्मैक कीमत 82200 रु० व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एफ०आई०आर० न० 115/2021 धारा- 8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि अभियुक्त बरामद स्मैक को रुद्रपुर से खरीदकर ला रहे थे तथा छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचकर मुनाफा कमाने के साथ साथ युवाओं के शरीर में जहर घोल रहे थे।पकड़ में आने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।गिरफ्तारी टीम में
उ०नि० संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला,कानि० संतोष सिंह,कानि० हिमांशु,कानि० आनन्द नबियाल शामिल रहे।
