अल्मोड़ा-आज समापन समारोह में एल ओ सी स्काउट दिगम्बर फुलोरिया,एल ओ सी गाइड श्रीमती सोमवती,सचिव भैसिंयाछाना सुरेश आर्या,श्रीमती शांति टम्टा ब्लाक काउंसलर गाइड,श्रीमती ममता भट्ट गाइड प्रशिक्षक,स्काउट प्रशिक्षक बालकृष्ण,भूपेन्द्र सिंह पटेलिया मुख्य प्रशिक्षक,पंकज भट्ट,विजय ग्वासीकोटी व टीम प्रभारी भावना बिष्ट,पूजा,चन्द्रशेखर,त्रिभुवन सिंह मेर,प्रदीप राना,दीपक आर्या,मोहन जोशी,पी सी पांडेय ब्लाक काउंसलर, मोहन चंद्र जोशी,दीपक आर्या, प्रहलाद सिंह के अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित रहे।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्काउट भानु बिष्ट को 500 रूपए प्रोत्साहन धनराशि व सर्वश्रेष्ठ गाइड रिया बिष्ट को 500 की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई और स्वागत गीत व वंदना में शामिल छात्राओं को एक हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी।एल ओ सी गाइड श्रीमती सोमवती द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे वे अपनी जिंदगी में सफल हो सकें।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि शिविर का संचालन कुशलता किया गया।स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट एवं गाइड को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।जिला संगठन आयुक्त दिगंबर फुलोरिया ने कहा कि भविष्य में सभी विकास खंडों में प्रवेश से लेकर राज्य एवार्ड तक गतिविधियां संचालित की जायेंगी।जो विद्यालय प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं उनको भी आने वाले शिविर में शामिल किया जाएगा और प्रत्येक विद्यालय में एक स्काउट एवं गाइड को बेसिक कोर्स कराया जायेगा।ब्लाक सचिव सुरेश राम आर्या ने बताया सभी विद्यालयों से एक बेसिक स्काउट शिक्षक व गाइड कैप्टन को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सरकार से अनुरोध रहेगा कि एन सी सी की भांति सहयोग हेतु धनराशि अवमुक्त की जाय जिससे स्काउट ड्रेस व फीस व भोजन व्यवस्था शिविर में हो सकें।श्रीमती शांति टम्टा प्रशिक्षक व ब्लाक काउंसलर ने कहा कि भविष्य में राज्यपाल पुरूस्कार की भी तैयारी की जायेगी।मुख्य प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह पटेलिया ने कहा कि स्काउट की गतिविधियों को ब्लाक में बढ़ावा दिया जाए जिससे बच्चे समाज निर्माण में सहायक बने।शिविर संयोजक जितेन्द्र मेहरा ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *