अल्मोड़ा-आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज बाड़ेछीना में विद्यालय से सेवानृवत्त होने पर शिक्षक मोहन चंद्र जोशी के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। मोहन चन्द्र जोशी ने 1999 से 2025 तक शिक्षण कार्य किया ओर दिनॉक 1-04-2025 को विद्या मंदिर इण्डर कालेज बाड़ेछीना से आज सेवानृवत्त हुए।आज इस विदाई समारोह में विद्यालय के प्रबंधक एवं सह विभाग कार्यवाहक आरएसएस बसंत सिंह तिलारा,प्रधानाचार्य नन्दन मानसखंड अकादमी के डायरेक्टर पंकज सिंह पैनवाल,सनसाइन क्रिकेट अकेडमी के डायरेक्टर कमल भट्ट,भैंसियाछाना खंड के सह खंड कार्यवाह जीतेन्द्र बोरा,दिनेश सुप्याल,समस्त आचार्य एवं आचार्या बहने और समस्त भैया बहनो के साथ अभिभावक उपस्थित रहे।जिसमे विद्यालय प्रबंधक,प्रधानाचार्य, जगदीश,परमेश्वर,बची और भैया बहनो द्वारा उनके लिए अपने विचार व्यक्त किए।विदाई का पल भावुक करने वाला रहा जिसमे विद्यालय के भैया बहनों एवं समस्त विद्यालय परिवार के आँखो से आंसू झलक गए।मोहन चंद्र जोशी ने इस विद्यालय को अपने 27 साल प्रदान किए।इस समारोह में कई सामाजिक गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का संचालन खिलानन्द भट्ट द्वारा किया गया।