अल्मोड़ा-शिक्षा समन्वयन समिति के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने शिक्षा समन्वय समिति जनपद अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड से सर्वहितकारी मांग की है कि वर्तमान में सामान्य भविष्य निर्वाह निधि से व्यक्तिगत व पारिवारिक कार्य के लिए धन आहरण की व्यवस्था की गई है इस सम्बन्ध में यह अनुरोध करना है कि कभी कभी समाज में सामाजिक कार्य व आपदा व लाकडाउन जैसी स्थिति में जो कर्मचारी स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के व मानवता के नाते समाज में लोगों का हित करना चाहते हैं ऐसी स्थिति में सामान्य भविष्य निर्वाह निधि से धन आहरण का कोई नियम नहीं है।जबकि लोगों व सरकार को भी कार्मिकों से अपेक्षा रहती है कि ये भी मदद करें।ऐसी स्थिति में सामान्य भविष्य निधि से सामाजिक कार्य व आपदा आदि में स्वेच्छा से धन आहरण हेतु नियम बनाए जाने की कृपा करेंगे।ताकि वे कर्मचारी जो स्वेच्छा से योगदान देना चाहें उनका मनोबल बढ़ सकें।उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन सहजीवन है बिना व्यक्ति के किसी भी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।सुख दुःख में साथ देना ही मानवता हैं।समिति को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करने की कार्यवाही करेंगे।समिति के अध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक,उपाध्यक्ष भूपाल चिलवाल,दिगंबर फुलोरिया,हेम कबडवाल,बलवीर सिंह भाकुनी,डा० ललित पाठक,मुकेश जोशी,अवनीश पडियार,गोपाल भाकुनी,राम सिंह गैड़ा,महिपाल सिंह राजपूत,देवेन्द्र पाठक,कमल बिष्ट आदि द्वारा भी इस संबंध में शासनादेश जारी करने की मांग की गयी है।शिक्षा समन्वय समिति के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अवगत कराया गया है कि समाज हित में स्वेच्छा से मदद करने वालों के लिए शासनादेश जरूरी है।सरकार द्वारा शासनादेश जारी किया जाता है तो ऐतिहासिक कदम होगा।डा०मनोज कुमार जोशी समिति अध्यक्ष द्वारा भी कहा गया है कि इससे सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा।
