अल्मोडा़-शिक्षा समन्वय समिति जनपद अल्मोडा़ के द्वारा आज सूबे के मुख्यमंत्री के अल्मोडा़ पहुंचने पर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिये जाने का कार्यक्रम था।परन्तु मुख्यमंत्री का अल्मोडा़ दौरा निरस्त होने के कारण उन्हें पंजीकृत डाक द्वारा पत्र प्रेषित किया गया।मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में समिति ने कहा है कि शिक्षा समन्वय समिति कुछ समस्याओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है तथा इनके समाधान की उम्मीद करती है।पत्र में कहा गया कि वर्ष 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक/कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।अशासकीय विद्यालयों के वर्ष 2014 के बाद नियुक्त शिक्षक/कार्मिकों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ प्रदान किया जाए।अशासकीय विद्यालयों में माह सितम्बर 2020 का वेतन भुगतान अद्यतन नहीं हुआ है, नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए।पदोन्नति फारगो नियमावली भौगोलिक रूप से विषम परिस्थिति वाले उत्तराखंड के लिए व्यवहारिक नहीं है इसे निरस्त किया जाए।स्थानान्तरण/पदोन्नति एक्ट वर्तमान में व्यवहारिक नहीं है,सुगम दुर्गम कोटिकरण में भी विषमताएं हैं,इस हेतु सभी संगठनों को वार्ता की तिथि निर्धारित कर प्रस्ताव लिए जाएं।प्रशिक्षण की व्यवस्था सभी पदों पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि कार्यस्थल पर अधिक दक्षता के साथ कार्य सम्पादित हो सके।बेसिक के अध्यापकों/कार्मिकों को नियुक्ति तिथि से चयन,प्रोन्नत,एसीपी का लाभ दिया जाए।अशासकीय विद्यालयों में वेतन भुगतान की व्यवस्था राजकीय विद्यालयों की भांति की जाए।राजकीय/अशासकीय शिक्षकों व कार्मिकों के लिए यात्रा अवकाश का उत्तराखंड में नया शासनादेश जारी किया जाए।शिक्षकों/कार्मिकों के सभी वेतन विसंगतियों के निर्धारण के लिए निदेशालय के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को तृतीय एसीसी के तहत 4200 ग्रेड पे प्रदान की जाए।सभी राजकीय विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाए।पत्र में अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक के हस्ताक्षर हैं।