अल्मोड़ा-ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान किया।वर्मा ने बताया कि भाजपा 16 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें भाजपा कार्यकर्त्ता रक्तदान कार्यक्रम,सफाई कार्यक्रम इत्यादि कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में रक्तदान किया गया है। उन्होंने रक्तदान को प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक बताया और कहा कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि आपातकाल में जरूरतमंद को रक्त मिल सके।इस अवसर पर उनके साथ जिले के महामंत्री रोहित वर्मा,सागर वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता उमेश बिष्ट,आशीष डोगरा,आशुतोष बिष्ट,केतन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।