अल्मोड़ा-आज दिनांक 20 मार्च को दौलाघट क्षेत्र में ग्रामसभा रिखे के प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरना राहुल खोलिया की मुहिम पर शिवांगी रेडियंस क्लिनिक अल्मोड़ा ने स्कूल के बच्चों के लिए डेंटल शिविर का आयोजन किया।साथ ही निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए।इस मौके पर राहुल खोलिया ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद सेवा करने का संकल्प है और साथ ही शिवांगी रेडिएंस क्लिनिक की ओनर शिवांगी जीना का धन्यवाद किया जिन्होंने अपने निजी खर्चे पर सभी बच्चों को मुफ्त में बैग वितरित किए और दांतों की जांच की।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य और डॉक्टर शिवांगी जीना,बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा के फिजिशियन डॉक्टर यमन वर्मा,स्नेहा मेहता,प्रधान रिखे आनंद तड़ागी,सौरव तिवारी,विजय भंडारी,पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।