अल्मोड़ा-कोरोना वायरस की द्वितीय लहर के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के 5 जवानों उ०नि०अनीश अहमद थानाध्यक्ष भतरौजखान,उ० नि० सुनील धानिक चौकी प्रभारी मासी, का०महेन्द्र सिंह गनघरिया मीडिया सेल/सीसीटीएनएस,का० इन्द्र कुमार,का० ललित मोहन को अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त कोविड मरीजो के दाह संस्कार,बीमारों को अस्पताल पहुंचाने,लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के घर पर राशन पहुंचाने, लोगों को दवा दिलाने आदि सराहनीय कार्य करने पर स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।