काफलीगैर-सरस्वती शिशु मंदिर मैग्नेसाइट काफलीगैर के स्कूली बच्चों का बीते बुधवार को शैक्षिक भ्रमण संपन्न हुआ।कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छोटे-छोटे बच्चों ने चितई मंदिर, चिड़ियाघर अल्मोड़ा,सिमतोला ईको पार्क और गैराड़ गोलज्यू धाम का दर्शन और भ्रमण किया।शैक्षिक भ्रमण पर बच्चे काफी खुश और उत्साहित नजर आएँ।शैक्षिक भ्रमण में स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जोशी,आचार्य रोहित गोस्वामी, आचार्या नेहा,मनीषा,बबीता और कर्मचारी शीला नगरकोटी इत्यादि थे।