अल्मोड़ा-आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिहं चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत सरकार की आली एंव नगर क्षेत्र के रानीधारा में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु मास्क,सैनिटाइजर, साबुन तथा आयुष किट का वितरण किया गया।एवं स्थानीय जनता को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया।ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन ग्रामीणों को दिया तथा विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम पंचायत सरकार की आली में जल निकासी हेतु नाले निर्माण के लिए जिला योजना से 8 लाख स्वीकृत हुए हैं जिस पर टेन्डर प्रकिया हो चुकी है और जल्द ही इस नाले का निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा। इससे पूर्व भी पिछले वर्ष विधानसभा उपाध्यक्ष के द्वारा इस नाले के निर्माण के लिए पूर्व में भी जिला योजना एवं शासन से लगभग 28 लाख की राशि स्वीकृति कराई गई थी जिसका कार्य पूर्व मे हो चुका है।एवं नगर क्षेत्र में रानीधारा मोटर मार्ग पर डामरीकरण, सीवर लाइन,ट्रक पार्किंग के कार्य को प्राथमिकता से शीघ्र कराने का आश्वासन जनता को दिया।इस मौके पर रानीधारा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी,नगर महामंत्री रिक्खू शाह,पूनम पालीवाल,प्रकाश बिष्ट, त्रिलोक चंद्र जोशी,कौशल सक्सेना, रविंद्र पंत,विजय तिवारी,हरीश जोशी, भुवन पांडे,दिनेश पांडे,डी०के० कांडपाल,सुनीता पांडे,कमला तिवारी, पुष्पा तिवारी,स्मिता जोशी,वीरेंद्र बिष्ट, कमला दरमियान,प्रकाश तिवारी,हरीश वर्मा,कैलाश जोशी,मोहन सिंह डोगरा, तथा ग्राम पंचायत सरकार की आली में रिक्खू शाह,मनीष बिष्ट,लोकेश कालाकोटी,ग्राम प्रधान धीरेन्द्र गैलाकोटी,हर सिंह बिष्ट,अक्कू वर्मा, विनोद बिष्ट,संजय कनवाल,हुकुम सिंह बोरा,गौरी दत्त जोशी,भगवत रावत, भुवन पंत,संजू पांडे,पान सिंह,लाल सिंह,धन सिंह बिष्ट,हंसा दत्त लोहनी, पंकज खाती,गौरव,रोहित,सूरज सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एंव मातृ शक्ति युवा,बुजुर्ग क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।