अल्मोड़ा-भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ तिवारी ने विकास भवन अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित सामान्य नागरिक संहिता (यू सी सी) पर किए गए सेमिनार को सरकार द्वारा आम जनमानस के सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों पर हस्तक्षेप बताते हुए कहा कि सरकार अपने एक सेट एजेंडे पर काम कर रही है।कानून के नाम पर जनता की व्यापक एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।युसूफ तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद देश की जनता एवं सरकारों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में बने संविधान को जो अंगीकार किया गया है,उस संविधान के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकार सुरक्षित है।प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार समानता का दर्जा दिया गया है/युसूफ तिवारी ने कहा कि किसी भी राज्य में यदि नागरिकों के बीच में समानता लानी हो तो उसके लिए उस राज्य के नागरिकों को आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त करना पड़ता है लेकिन उत्तराखंड की सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण महिला आरक्षण पर उत्तराखंड सरकार की चुप्पी है।उत्तराखंड सरकार रोजगार के सवाल पर भी युवाओं से खिलवाड़ कर रही है जिस कारण प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है तथा युवाओं को राज्य से पलायन होने को मजबूर होना पड़ रहा है।इसलिए भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि सरकार अपने सेट एजेंडे के तहत कार्य ना करते हुए जनहित में कार्य करें तथा शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं से उत्तराखंड की जनता को निजात दिलाने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *