अल्मोड़ा-दिनांक 11 जून को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महरा गांव से कालर सुरेश राम ने थाने पर फोन करके सूचना दी कि उसका पडोसी गाँव में शराब पीकर गाली गलौज कर रहा है ।इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाने से फोर्स मौके पर भेजा गया तो पाया कि गाँव में हरी राम नाम का एक व्यक्ति कोविड 19 महामारी संक्रमण के दौरान बिना मास्क के शराब पीकर उत्पात मचाते पाया गया।इसके अलावा ग्राम पल्यूडा में भी धनेश राम एवं नगीना राम नाम के दो व्यक्ति गाँव में कोविड 19 महामारी संक्रमण के दौरान बिना मास्क के शराब पीकर उत्पात मचाते पाये गये। उपरोक्त तीनों व्यत्तियों धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत मौके पर गिरफ्तार कर उनका सरकारी अस्पताल सोमेश्वर से डॉक्टरी मुआयना कराया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों में हरी राम पुत्र खीम राम निवासी ग्राम महरा गाँव थाना सोमेश्वर ग्राम महरागाँव से गिरफ्तार,धनेश राम पुत्र शिवपूजा राम निवासी ग्राम पल्यूडा थाना सोमेश्वर ग्राम पल्यूडा से गिरफ्तार,नगीना राम पुत्र लक्ष्मण राम निवासी पल्यूडा थाना सोमेश्वर ग्राम पल्यूडा से गिरफ्तार किये गये।