अल्मोड़ा-दिनांक 22 जून को सैन्ट्रल बैक कोसी के मैनेजर द्वारा थानाध्यक्ष सोमेश्वर को फोन द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब पीकर बैंक में न्यूसैन्स फैला रहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र बिष्ट द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु थाने से फोर्स मौके में भेजा गया।बैंक में श्यामदत्त पाण्डे पुत्र देवीदत्त पाण्डे निवासी ग्राम भनरगाँव पो० गुण्डकाण्डे थाना सोमेश्वर कोविड -19 महामारी संक्रमण के दौरान शराब पीकर सैन्ट्रल बैंक कोसी में उत्पात मचाता पाया गया,जिसको धारा 81 पुलिस अधिनियम मे गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।
