चम्पावत-आज प्रदीप टम्टा सांसद राज्य सभा के जन्म दिन के अवसर पर गौ माता के भोजन भूसा/चौकर इत्यादि के लिए सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस द्वारा 1100 रूपये नगद धनराशि वरिष्ठ समाजसेवी धर्मानंद पांडेय अध्यक्ष नित्य आश्रम गौशाला कालाझाला वालों को प्रदान की गयी तथा अध्यक्ष से निवेदन किया गया कि प्रदीप टम्टा सांसद राज्य सभा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में गौ माता की सेवा में युवा कांग्रेस चम्पावत की ओर से सहयोग राशि से खाद्य सामग्री समर्पित कर दी जाए।उन्होंने कहा कि 33 कोटि गौ माता सांसद जी एवं हम पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें।