अल्मोड़ा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन 10 जनवरी 2025 को हुआ। यह शिविर 2 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें स्वयंसेवकों ने शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रसेवा की दिशा में अपने कदम मजबूत किए।समापन समारोह में अल्मोड़ा के जिला संघचालक किशन गुरुरानी जी उपस्थित रहे। वर्ग कार्यवाह भास्कर कांडपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग युवा स्वयंसेवकों को समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरित करने का एक मंच है और उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से मिली सीख उनके जीवन में अनुशासन और समर्पण की भावना को और मजबूत करेगी।संघ के शताब्दी वर्ष के लिए पंच परिवर्तन का आह्वान
कार्यक्रम के दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए पंच परिवर्तन – सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्त्तव्य, कुटुंब प्रबोधन और स्वदेशी की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। स्वयंसेवकों को इन लक्ष्यों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की प्रेरणा दी गई।
वरिष्ठ स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन
इस प्रशिक्षण वर्ग में नंदन जी, गणेश जी, राजेंद्र जी, आशुतोष जी, वीरेन्द्र जी, और अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने अपने मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। सभी ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजन स्थल के लिए विशेष आभार
शिविर स्थल उपलब्ध कराने के लिए मां अंबे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के चेयरमैन ठा. संदीप कुमार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
राष्ट्रसेवा का दृढ़ संकल्प
इस शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने राष्ट्रसेवा के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया और संघ के शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को साकार करने का वचन लिया। यह प्रशिक्षण वर्ग प्रतिभागियों के जीवन में अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संचार करने में सफल रहा।