अल्मोड़ा-बुद्ववार को समिति के माध्यम से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट के नेतृत्व में योग शिविर और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।अवनि वन में वृक्षारोपण किया गया।जिसमे श्रीमती वंदना भंडारी,महासचिव कमल कुमार बिष्ट, मुख्य संरक्षक श्रीमती गीता बिष्ट, सदस्य प्रतीक बिष्ट और अंशिका बिष्ट मुख्य रूप से शामिल थे।पहले योग अभ्यास लगभग 5 बजे हुआ फिर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गये जैसे देवदार,अमरूद,बांज, मोरपंखी व अन्य तरह के अनेक पौधे।समिति के माध्यम से श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव ने बताया कि आगामी दिनों में मौसम अच्छा और फायदेमंद होने के कारण अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का और बेहतर तरीके से और बड़े स्तर पर पौध रोपण और बेहतर सरंक्षण हेतु लगातार जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाना है और सहयोग से अधिक जानकारी और विस्तृत रूप में शामिल कर लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम लगातार कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों को लेकर जहां पौधा रोपण और उसकी बेहतर तरीके से देख भाल हो और जागरूकता रहें इसके लिए अभियान चला रहे हैं।आम आदमी मे ऐसा करना चाहिए ताकि पौधों और जंगल को बचाया जा सके।ज्योति सतवाल संयोजक ने सभी को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया कि सभी अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी सुनिश्चित कर समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम और योजनाएं को लेकर संवेदनशील है और आगे बढ़ कर कार्य कर रहे हैं।