अल्मोड़ा-रुद्रपुर तहसील की भगवानपुर ( दानपुर) निवासी पूजा पांडे द्वारा समावेशी शिक्षा नामक पुस्तक का प्रकाशन किया गया।इस पुस्तक को डॉ. मुन्नी जोशी विभागाध्यक्ष सरदार भगत सिंह पी.जी. कॉलेज रुद्रपुर को भेंट किया गया। समावेशी शिक्षा की किताब बी.एड. डीएलएड एवम एम. एड.के पाठ्यक्रम में उपयोगी साबित होगी तथा इससे भावी शिक्षक बच्चों को बेहतर समझकर शिक्षण कर सकेंगे।पुस्तक प्रकाशन में मार्गदर्शन गंगा सिंह बसेड़ा जो कि स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हल्द्वानी में सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया।पूजा पाण्डे वर्तमान समय में मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की से शिक्षा शास्त्र में पीएचडी कर रही हैं।इससे पूर्व भी इनके अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा इनके प्रकाशन से प्रभावित होकर कालन्दी प्रकाशन द्वारा इन्हें शिक्षा रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। आज अपनी इस उपलब्धि का श्रेय इन्होंने मनीष कोश्यारी,रमेश चौधरी, डॉ. डिगर सिंह फर्सवान , डॉ. संतोष त्रिपाठी को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *