अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अल्मोड़ा नगर की पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने जारी एक प्रेस नोट में आमजन से एक भावुक अपील की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें उत्तराखंड के लिए अपने प्राणों तक की आहुति देने वाले शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है और यह किसी एक व्यक्ति अथवा एक संगठन की जिम्मेदारी न होकर हम सभी का दायित्व है।हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए तभी हम शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना पाने में सफल होंगे और यही उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शोभा जोशी ने कहा कि उत्तराखंड गठन को आज इक्कीस वर्ष पूरे हो चुके हैं।इन 21 वर्षों में युवा उत्तराखंड तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ा है,हमारे युवाओं ने कई क्षेत्रों में प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।मगर अब भी हमें देश के लिए प्रदेश के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।हमें उत्तराखंड को देश में ही नहीं अपितु विश्व में उचित स्थान दिलाना होगा जिसके लिए जरूरी है कि हम अपनी संस्कृति सभ्यताओं का संरक्षण कर उन को प्रोत्साहित करें और यह तभी हो सकेगा जब हम सभी इसे अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य करेंगे।