अल्मोड़ा-आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा सदस्यता अभियान के अंतिम चरण में बाजार,धारानौला,नियाजगंज क्षेत्र में छूटे हुए व्यापारियों की सदस्यता कराई गई।आज से दुकानों पर कराई जाने वाले सदस्यता अभियान का सिलसिला थम गया है। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि सदस्यता अभियान में अगर किसी भी व्यापारी की सदस्यता नही हुई है तो उसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।मंगलवार 6 फरवरी को सदस्यता अभियान में छूटे व्यापारियों को सदस्य बनाने के लिए नगर पालिका पार्किंग की छत पर कैंप लगाया जाएगा जो प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक लगेगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि जिस प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वे 24 साल पुराने सदस्य हैं अगर गलती से कोई व्यापारी सदस्यता से छूट गया है तो वह कैंप में आकर अपनी सदस्यता ग्रहण कर सकता है।