अल्मोड़ा-आज भी साई बाबा से धार की तूनी सड़क के पुनर्निर्माण के लिए रानीधारा वासियों के धरना जारी रहा।धरने के सयोजक विनय किरौला ने बताया कि धरने को आज चार दिन हो गए है,लेकिन आज तक तक प्रशासन के द्वारा धरने की कोई सुध नही ली गयी है,लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत नही है।उन्होंने कहा की कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से दूरभाष के माध्यम से खस्ता हाल हो चुकी इस सड़क के विषय मे धरना स्थल से वार्ता की गई,कुमाऊं कमिश्नर द्वारा मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कारवाई कर सड़क के सुधारीकरण का अस्वासन दिया गया है।इसके अतिरिक्त कार्यदायी संस्था के ईओ को भी वस्तु स्थिती
से अवगत करा गया है और उनसे इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए हुई निविदा के विषय मे जनता को जानकारी देने के लिए कहा गया है,ताकि रानीधारावासियो को स्पष्ट हो कि मार्ग के सुधारीकरण का कार्य कहा से कहा तक होना है।धरने में उपस्थित अन्य वक्ताओं में अर्चना पंत,कमला द्रमवाल ने कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन आस्वसत न करे कि सड़क का सुधारीकरण साई मंदिर से धार की तूनी तक न हो जाये।साथ ही विभाग द्वारा आस्वसत न किया जाए कि बरसात का पानी लोगो के घरों में न जाए।बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऐड कवींद्र पंत ने कहा कि पूर्व में भी रानीधारा वासियों के द्वारा जिलाधिकारी अल्मोडा को ज्ञापन देकर आपदा की दृष्टि से अत्यंत खतरनाक हो चुके इस मार्ग के जल्द से जल्द सुधारीकरण को लेकर बताया गया है किंतु इस मार्ग के सुधारीकरण की कोई सुध नही ली गयी है।दीप चंद्र बिष्ट ने कहा कि यदि बरसात के कारण इस मार्ग में किसी तरह के जान माल का नुकसान होता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इसके अलावा अल्मोड़ा के विभिन्न मोहहलो से आये लोगो ने भी धरने को समर्थन दिया।आज धरने में भारी मात्रा में आई जनता ने एक स्वर में कहा कि हम तब तक धरने में डटे रहेंगे जब तक इस मार्ग का निर्माण साई मंदिर से धार की तूनी तक नही हो जाता।आज धरने धरने के सयोजक विनय किरौला,कुंदन सिंह रावत,भावना रावत,राहुल पंत,पवन पंत,डॉ अनुपमा पंत,ऐड कवींद्र पंत,माया कांडपाल,मीरा पंत,हरीश चंद्र जोशी,दीप चंद बिष्ट, प्रमोद सिंह,अमरेश पवार,मोहित गुप्ता,कमला द्रमवाल, दीपाली पांडेय,मनीषा पंत,गीता पंत,भगवती डोगरा,चतुर सिंह अलमिया,दीप्ति गुप्ता,पान सिंह बिष्ट,मोहन सिंह बिष्ट,बिना पंत,किरण भाकुनी, गिरीश चंद्र पंत,उमा अलमिया,गिरीश चंद्र पंत,मीनू पंत,हंसी रावत,कमला बिष्ट,कैलाश चंद्र जोशी,प्रतिभा सिजनाली,भूपेंद्र मोहन पंत,चंद्र कला,अर्चना पंत,पुष्पा तिवारी, हेमा तिवारी,देवकी बिष्ट,नीमा पंत,बिना पंत आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *