अल्मोड़ा-अल्मोड़ा से तीस किलोमीटर दूर जागेश्वर विधानसभा के मेरधूरा सत्यों रैलाकोट मोटरमार्ग पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला महामंत्री एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवान सतवाल के नेतृत्व में धरना दिया तथा सड़कों के सुधारीकरण की मांग की।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणो ने सड़क पर हल चलाकर विरोध दर्ज किया।वक्ताओं ने कहा कि सत्यों रैलाकोट मोटर मार्ग का निर्माण होते समय किसानों की जमीन कटी थी जिसका मुआवजा आज दस वर्षों बाद भी उन्हें नहीं मिला है।इसके अलावा सत्यों रैलाकोट,मेरधुरा सत्यों,सत्यों से कपलेश्वर मोटर मार्ग आज बदहाल स्थिति में हैं।लगातार इनके सुधारीकरण की मांग की जा रही है पर विभाग अनभिज्ञ बना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर सभी सड़कों का सुधारीकरण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता समस्त ग्रामवासियों के साथ लोक निर्माण विभाग का घेराव कर आन्दोलन का बिगुल फूंक देंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित गोविन्द सिंह कुंजवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार और विभाग ने इन सड़को की ओर आँखे मूद ली हैं जिस कारण उन्हें सड़को की बदहाली नहीं दिख रही। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इन सड़को के खस्ताहाल से अल्मोड़ा और जागेश्वर विधानसभा की जनता परेशान है लेकिन सरकार और सम्बंधित विभाग मूक दर्शक बने हैं। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओ के लिए संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इन सड़को का सुधारीकरण नहीं हो जाता। कॉंग्रेस जिला महामंत्री एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवान सिंह सतवाल ने कहा कि लम्बे समय से यहाँ की सड़के बद हाल हैं। आज सरकार और लोक निर्माण विभाग को नींद से जगाने के लिए सड़क पर हल जोताई का कार्यक्रम किया गया है। यदि एक माह के भीतर इन सड़को के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ नही किया गया तो लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जायेगा तथा आंदोलन को तेज किया जायेगा।कार्यक्रम में गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा, दीवान सतवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य,मनोज रावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,गोपाल सिंह चौहान पीसीसी सदस्य,हेम कुमार आर्या प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ढ़ौरा,पूरन चंद्र पाण्डेय अध्यक्ष न्याय पंचायत जलना,पूरन सतवाल प्रतिनिधि ग्राम प्रधान सत्यो,संजय कुमार प्रतिनिधि ग्राम प्रधान रतखान,नंदन सिंह फर्त्याल प्रतिनिधि ग्राम प्रधान ढ़ौरा,दीवान सिंह सतवाल सरपंच सत्यो,दीवान सिंह सरपंच रालाकोट,तारा देवी सरपंच रालाकोट,दया किशन खोलिया पूर्व ग्रामप्रधान सिमल्टी,दलीप सिंह सिजवाली पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भैसोड़ा,भवान राम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यो,नंदन राम पूर्व ग्राम प्रधान जिफलटा,जसवंत सिंह सतवाल,गोविन्द सिंह सतवाल,नवीन सिंह सतवाल, सुनीता देवी,पार्वती देवी,अनीता कनवाल,कलावती देवी,मनोज कुमार,गंगा देवी,बसन्ती देवी,देवीदत्त खोलिया,अनिल सतवाल,नीरज सतवाल,बबलू राणा,संजय सतवाल,पंकज कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जसकोट,महेंद्र कुमार,मोहन सिंह सतवाल सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *