अल्मोड़ा-नगर के बालेश्वर वार्ड में ढूंगाधारा के अन्तिम छोर पर सड़क की हालत काफी दयनीय है।पिछले चार महीनों से सड़क की हालत क्षतिग्रस्त है जिस पर आज स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया और निवर्तमान सभासद जगमोहन बिष्ट के नेतृत्व में लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिक और कांग्रेस जिला महामंत्री गीता मेहरा ने कहा कि पिछले चार महीने से यहां पर सड़क क्षतिग्रस्त है लेकिन नगरपालिका इसकी सुध नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि यह रास्ता दर्जनों गांवों के नागरिकों के लिए लिंक मार्ग का भी काम करता है और इस रास्ते से सैकड़ों छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं।रास्ते के क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निवर्तमान सभाषद जगमोहन बिष्ट ने कहा कि जब से नगरपालिका का कार्यकाल समाप्त हुआ है तबसे नगरपालिका में कोई सुनवाई नहीं हो रही।उनके द्वारा लगातार मौखिक और लिखित रूप से इसकी शिकायत नगरपालिका में की गयी है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अविलम्ब सड़क की हालत नहीं सुधरी वे सभी मोहल्लावासियों के साथ उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।उधर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से जब इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था कि लगभग पांच मीटर के हिस्से में जो सड़क क्षतिग्रस्त हुई है उसकी जांच के लिए जांच टीम मौके पर भेजी जाएगी तथा मुआयना कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस अवसर पर सभासद जगमोहन बिष्ट के साथ कांग्रेस जिला महामंत्री गीता मेहरा,भाजपा जिला मंत्री देवाशीष नेगी,गोविन्द मेहरा,पूरन सिंह बगडवाल,गोपाल सिंह बिष्ट,मनीराज,सौरभ पाण्डे,रोशन गोस्वामी,हरीश पाण्डेय,गौरव पाण्डे,पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *