अल्मोड़ा-नगर की व्यस्ततम सड़क एल०आर०साह रोड पर शिखर तिराहे से ऊपर की ओर को लोगों द्वारा सड़क के दोनों ओर बेतरतीब खड़े किये जा रहे टू व्हीलरों से इस सड़क में लगातार यातायात बाधित हो रहा है और जाम की जैसी स्थिति बन रही है।शिखर तिराहे से विशाल मेगा मार्ट तक इस सड़क की चौड़ाई कम है।इसके बाबजूद लोग अपने टू व्हीलर सड़क के दोनों ओर लगा देते हैं जिससे सड़क और संकुचित हो जाती है जो यहां पर लगने वाले जाम का सबब बनती हैं।जबकि प्रशासन के द्वारा यहां नो पार्किंग के बोर्ड भी लगाये गये हैं।शिखर तिराहे से मिलन चौक तथा मिलन चौक से विशाल मेगा मार्ट तक दर्जनों की संख्या में ये टू व्हीलर वाहन सड़क के किनारे खड़े रहते हैं।इसके अलावा विशाल मेगा मार्ट से ऊपर बीएस एन एल एक्सचेंज के सामने एवं साई बाबा मन्दिर के सामने भी लोगों ने अपने चौपहिया वाहन सड़क के किनारे पार्क किये हैं जबकि यहां पर भी प्रशासन ने नो पार्किंग के बोर्ड लगाए हुए हैं।इतनी संकुचित रोड में लोगों द्वारा वाहनों को सड़क के किनारे खड़े करने से सड़क में लगातार जाम की स्थिति बनती है।यदि शिखर तिराहे से साई बाबा मन्दिर तक सड़क के दोनों ओर टू व्हीलर और चौपहिया वाहन खड़े करने पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया जाए तो इस सड़क में बहुत हद तक यातायात को सुगम किया जा सकता है।