बागेश्वर-नेशनल मिशन इण्टर कॉलेज बागेश्वर में क्लास 10 की छात्रा रितिका ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया।वहीं इण्टरमीडिएट में अंजली कोहली ने 500 में से 454 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।पिछली बार की तरह इस बार भी विद्यालय का हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।अंजलि और रितिका दोनों ने ही विषम परिस्थिति में कठिन मेहनत करके सफलता प्राप्त की है।विद्यालय परिवार प्रधानाचार्य अजय सिंह,गिरीश मिश्रा,हेम पांडेय,सुरेश कुमार,कैलाश धपोला,विजय कुमार आदि ने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएँ प्रेषित की।