सोमेश्वर(अल्मोड़ा)-आज कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा के स्याही देवी मंडल के पातलीबगड और ग्वालाकोट स्थित शक्ति केंद्र थपनिया और भनर गांव में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनसभा को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पार्टी ने 400 पार का नारा दिया है।ऐसे में हम इस नारे को साकार करने के लिए अपने-अपने बूथ को मजबूत करें और प्रधानमंत्री मोदी को पुनः तीसरी बार विजयी बनाते हुए देश को अग्रसर करें।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल,जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद डंगवाल,महामंत्री ललित तिवारी,बूथ अध्यक्ष भरत सिंह नयाल,शक्ति केंद्र संयोजक संजय सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक जलाल,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गणेश जलाल,ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश, हेम जोशी,प्रकाश टम्टा,पूरन सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता,मातृशक्ति एवं जनता उपस्थित रही।